हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, 80 वर्ष आयु वर्ग के इन लोगों को किया गया सम्मानित - Honor ceremony of teachers in Nahan

Retired teachers honored in Nahan: नाहन में बुधवार को सेवानिवृत शिक्षक संघ (retired teachers union) ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए सेवानिवृत शिक्षकों ने (Honor ceremony of teachers in Nahan) हिस्सा लिया. इस दौरान श्याम लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि देवी सहाय शास्त्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. तत्पश्चात 80 साल की आयु पूर्ण कर चुके शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

Retired teachers honored in Nahan
फोटो.

By

Published : Dec 8, 2021, 4:22 PM IST

नाहन: Retired teachers honored in Nahan: जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को सेवानिवृत शिक्षक संघ (retired teachers union) ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए सेवानिवृत शिक्षकों ने हिस्सा लिया. दरअसल इस सम्मान समारोह में उन 8 सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया, जोकि 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं.

इस दौरान श्याम लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि देवी सहाय शास्त्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मंच का संचालन संत राम शर्मा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विजय शर्मा ने सरस्वती वंदना से किया. इसके बाद समारोह में स्वर्ग सिधार चुके शिक्षकों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद जिला प्रधान दलीप सिंह वर्मा ने सभी का स्वागत किया. कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश ने आय-व्यय पर प्रकाश डाला.

तत्पश्चात 80 साल की आयु पूर्ण कर चुके शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में दलीप सिंह वर्मा, सुंदर लाल सैनी, मदन सिंह पंवार, खलील रहमान, गुनीता पाल, स्नेह लता, सभ्यता शर्मा एवं राजकुमारी को शॉल देकर सम्मानित किया गया. संघ ने उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए उनके कार्यों पर भी संक्षिप्त प्रकाश डाला.

सेवानिवृत शिक्षक संघ (Honor ceremony of teachers in Nahan) के पदाधिकारी संतराम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस सम्मान समारोह का जिला स्तरीय आयोजन किया जाता है और 80 वर्ष आयु वर्ग के शिक्षकों को सम्मान दिया जाता है, ताकि उनके अनुभवों से समाज को भी एक संदेश मिल सके. कार्यक्रम के दौरान गुरूदेव चौहान, मनोरमा देवी, प्रेमपाल चौहान, नीना कौशिक, मास्टर सोमचंद सहित 50 सेवानिवृत शिक्षक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-नाहन मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मियों को वेतन के लाले, 4 महीने से नहीं मिली तनख्वाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details