हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में सड़क की मरम्मत के काम में हो रही देरी, धूल-मिट्टी से दुकानदार परेशान

पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक से देवी नगर व डेंटल कॉलेज को जोड़ती सड़क पर काम में देरी को लेकर स्थानीय दुकानदारों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने विभागीय अधिकारी से इस काम को सुचारू रूप से पूरा किए जाने और सड़क पर पानी फेंके जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की.

repairing of road in paonta
repairing of road in paonta

By

Published : Oct 28, 2020, 7:57 PM IST

पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक से देवी नगर व डेंटल कॉलेज को जोड़ती सड़क पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चला हुआ है. इसके चलते धूल-मिट्टी लोगों और दुकानदारों के लिए बड़ी मुसीबत बन रही है. स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि यहां काम नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे लेकर बुधवार को स्थानीय दुकानदारों का शिष्टमंडल विभागीय अधिकारी से मिला और इस काम को सुचारू रूप से पूरा किए जाने और सड़क पर पानी फेंके जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई. लोगों का कहना है कि सड़क पर काम को समय पर पूरा किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. सड़क को दुरस्त करने के मांग में देरी की जा रही है.

वीडियो.

वहीं, इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि इस बारे में उन्हें सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि तुरंत ठेकेदार को आदेश दे दिए गए हैं कि रोजाना सुबह-शाम सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जाए और जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कर रही कमजोर! सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें-सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details