पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक से देवी नगर व डेंटल कॉलेज को जोड़ती सड़क पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चला हुआ है. इसके चलते धूल-मिट्टी लोगों और दुकानदारों के लिए बड़ी मुसीबत बन रही है. स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि यहां काम नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे लेकर बुधवार को स्थानीय दुकानदारों का शिष्टमंडल विभागीय अधिकारी से मिला और इस काम को सुचारू रूप से पूरा किए जाने और सड़क पर पानी फेंके जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई. लोगों का कहना है कि सड़क पर काम को समय पर पूरा किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. सड़क को दुरस्त करने के मांग में देरी की जा रही है.