हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब-आंज भोज सड़क की हालत खराब, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी

पांवटा साहिब से पुरुवाला, आंज भोज की सड़कों की हालत बहुत ही जर्जर बनी हुई है. इससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. वाहन चालकों का कहना है कि सड़की खराब होने से आवाजाही में भारी पेरशानी आ रही है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से सड़क को ठीक करने की मांग उठाई है.

Paonta to Anj Bhoj road
Paonta to Anj Bhoj road

By

Published : Oct 19, 2020, 6:39 PM IST

पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब में सड़कों की हालत खस्ता होने के चलते लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. पांवटा साहिब से पुरुवाला, आंज भोज की सड़कों की हालत बहुत ही जर्जर बनी हुई है. इससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं.

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है. पूरी सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं. ऐसे में गाड़ियों के चलाने के दौरान धूल-मिट्टी उड़ती रहती है, जिससे दुकानों पर बैठना भी मुश्किल हो गया है. दुकानदारों ने प्रशासन और सरकार से सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है.

वीडियो.

वहीं, वाहन चालकों का कहना है कि सड़की खराब होने से आवाजाही में भारी पेरशानी आ रही है. गाड़ी को ओवरटेक करना भी रिस्की रहता है. दो पहिया वाहनों के लिए तो और भी अधिक परेशानी रहती है. सड़कों से उड़ती धूल वाहन चलाने में दिक्कत पेश करती है. उन्होंने भी सरकार और प्रशासन से सड़क को ठीक करने की मांग उठाई है.

उधर, इस बारे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब की सड़कों को दुरस्त करने के लिए डीपीआरओ तैयार की जा रही है. जल्द ही ये काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नाहन डिग्री काॅलेज में छात्रों को मिलेगी जिम-कैंटीन की सुविधा, 1.20 करोड़ किए गए खर्च

ये भी पढ़ें-ITI बतैल में 17 युवाओं को मिला रोजगार, 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दिये साक्षात्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details