नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस द्वारा धरने का ऐलान किया है. वहीं, धरने से ठीक 24 घंटे पहले ही नाहन की बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. 8 अक्टूबर को शहर की बदहाल हो चुकी सड़कों को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है, लेकिन उससे पहले ही मानसून में खस्ताहाल हुई सड़कों की मरम्मत का काम गुरुवार को शुरू हो गया है.
नाहन से भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर सहित नेशनल हाईवे की मरम्मत शुरू किए गए कार्य का जायजा लिया. साथ ही उम्मीद जताई कि 15 दिनों के भीतर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. विधायक के साथ लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि मानसून के चलते शहर सहित नेशनल हाईवे की सड़कों की हालत खराब हो गई थी, जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. नाहन से बनेठी तक शिमला नेशनल हाईवे की मरम्मत की कार्य बड़ी तेज गति से चला है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बनेठी से नाहन तक की टारिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. शहर में भी जगह-जगह ड्रेमेज की मरम्मत का काम चला है.