नाहन:उपमंडल संगड़ाह के सीयू में श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने की. इस बैठक में क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया. बैठक में विस्थापितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और जल्द से जल्द विस्थापितों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई.
बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला (Renuka Dam Jan Sangharsh Samiti meeting) ने कहा कि दिसंबर माह में डीसी सिरमौर एवं 5 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हुई बैठक के उपरांत अभी तक संघर्ष समिति को मात्र आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. संघर्ष समिति उम्मीद लगाए बैठी हैं कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को अवश्य पूरा करेंगे.
हालांकि संघर्ष समिति पिछले 14 वर्षों से बांध प्रबंधन एवं सरकार के कई मुख्यमंत्रियों के समक्ष लगातार अपनी समस्याओं को उजागर करती आ रही है, लेकिन अभी तक विस्थापितों की किसी भी समस्या पर गौर नहीं किया गया और न ही किसी समस्या का अभी तक निदान हो सका.