नाहन:देश-प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 2,97,535 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है. इनमें 8,498 मरने वालों की संख्या भी शामिल है. देश में अनलॉक वन शुरू हो गया है. अनलॉक वन में धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च खोलने की अनुमति दी गई है.
वहीं, सिरमौर जिला में सभी धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर,गुरुद्वारा, चर्च सहित होटल, रेस्तरां व शॉपिंग मॉल को खोलने से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा. जिला में सरकार के निर्देशों के बाद ही संबंधित संस्थान खोले जा सकेंगे. संस्थानों को खोलने से पहले मालिकों और कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ऐसे में बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए कोई भी व्यक्ति होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल खोलते पाया जाता है, तो उस संस्थान को सील कर दिया जाएगा. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि बिना प्रशिक्षण के कोई भी व्यक्ति किसी भी संस्थान या धार्मिक स्थल को न खोलें. इन संस्थानों में सेवाएं दे रहे व्यक्तियों को प्रशिक्षित होना आवश्यक है. इन सभी लोगों के लिए कोरोना से संबंधित बेसिक जानकारी व सावधानियां देना जरूरी है.
इसी के तहत इन लोगों को फेस वाइज सभी का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है. जैसे ही सरकार से अनुमति मिलेगी और यह प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे, उसके बाद ही संबंधित संस्थानों को खोला जाएगा. डीसी सिरमौर ने संबंधित संस्थानों से जुड़े लोगों से आग्रह करते हुए यह भी कहा कि वह सरकार के विस्तृत आदेशों का इंतजार करें और बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए किसी भी ऐसे संस्थान को न खोले.
ये भी पढ़ें:'हिमकेयर-आयुष्मान योजना से कोरोना की जांच और इलाज के लिए गरीब परिवारों को दी गई मदद'