नाहन: भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग बड़ी शान के साथ भगवान श्री जगन्नाथ जी ने आज रविवार को ऐतिहासिक शहर नाहन का भ्रमण किया. इससे पूरा शहर दिन भर भगवान श्री जगन्नाथ जी की भक्ति में डूबा नजर आया. दरअसल पारंपरिक वाद्ययंत्रों, बैंडबाजे और डीजे पर भजनों की मनमोहक धुनों के बीच नाहन शहर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली गई. शहर में जहां से भी अधिष्ठाता जगन्नाथ निकले, वहां पुष्प वर्षा की गई. इस ऐतिहासिक पल के गवाह हजारों लोग बने. श्रद्धालुओं की भीड़ इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद करते हुए देखी गई. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र का भव्य मिलन देख लोग भावविभोर हो उठे.
रथयात्रा से पूर्व ऐतिहासिक बड़ा चौक (Significance of mahaprabhu jagannath rath yatra) बाजार में स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री विग्रहों की पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद भगवान पालकी में सवार होकर चौगान की ओर चल दिए. अधिष्ठाता की पालकी यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए चौगान मैदान पहुंची. यहां भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र बारी-बारी विशाल रथ में विराजमान हुए. श्री विग्रहों को रथ पर आरुढ़ करके 56 भोग अर्पित कर श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की गई.