हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा में बलात्कार के 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - पांवटा में बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार

एक नाबालिग युवती के साथ 2 युवकों के बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार (Rape accused arrested in Paonta)कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों आमिर और बिट्टू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

पांवटा में बलात्कार
पांवटा में बलात्कार

By

Published : Jun 4, 2022, 9:15 AM IST

पांवटा साहिब:एक नाबालिग युवती के साथ 2 युवकों के बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार (Rape accused arrested in Paonta) कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों आमिर और बिट्टू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.


24 मई का मामला:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की एक व्यक्ति के घर खाना बनाने का काम करने जाती थी. 24 मई के दोपहर को नाबालिग मकान में अकेली थी तो आमिर नाम का युवक घर के किचन के अंदर आया और जबरन पकड़ा लिया. जब लड़की चिल्लाने लगी तो युवक ने उसका मुंह दबाकर बलात्कार किया. उसके बाद युवती को धमकी दी अगर किसी को बताया तो तेरे भाई को जान से मार दिया जाएगा.

आज किया जाएगा कोर्ट में पेश:कुछ देर बाद बिट्टू नाम का व्यक्ति कमरे में आया और बोलने लगा की मुझे अमीर ने भेजा , जिसके बाद युवती को जबरन पकड़कर दुराचार किया. उसके बाद शाम को इसकी जानकारी पीड़िता ने मकान मालिक को दी और उसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पुलिस को जाल में फंसाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, फिरौती की रकम के साथ इस तरह पकड़े गए बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details