हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव: पच्छाद में कांटेदार हुआ त्रिकोणीय मुकाबाला, बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत...7 दिन से मोर्चे पर डटे मंत्री

कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने दावा किया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप भारी मतों से जीतकर विधानसभा में जाएंगी. उन्होने कहा कि वह पिछले 7 दिनों से यहां के गांव-गांव में जाकर प्रचार कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा में जाएंगी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथ को मजबूत करेंगी.

ram lal markanda on pachad by election

By

Published : Oct 16, 2019, 1:29 PM IST

नाहन: पच्छाद उपचुनाव मेंभाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम की रैलियों के साथ-साथ कई मंत्र भी पच्छाद में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय भी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी की शानदार जीत का दावा किया है.

कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने दावा किया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप भारी मतों से जीतकर विधानसभा में जाएंगी. उन्होने कहा कि वह पिछले 7 दिनों से यहां के गांव-गांव में जाकर प्रचार कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा में जाएंगी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथ को मजबूत करेंगी.

रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि पच्छाद के रुके हुए विकास को निश्चित तौर पर आगे बढ़ाएंगे. पीएम मोदी का हर गांव तक विकास पहुंचाने का सपना साकार किया जाएगा. जिस तरह से यह इलाका विकास की दृष्टि से पिछड़ा रहा है, यहां भी दूसरे इलाकों की तरह समान विकास करवाने का सरकार प्रयास करेगी.

बता दें कि पच्छाद में दयाल प्यारी के बागी होने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. दयाल प्यारी ने बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में ताल ठोकी है. कांग्रेस ने गंगूराम मुसाफिर और बीजेपी ने रीना कश्यप को उम्मीदवार के तौर पर इस बार रण में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details