पांवटा साहिब:संयुक्त किसान मोर्चा ने 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट करते हुए कहा कि 24 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने पांवटा साहिब में (Rakesh Tikait visited Paonta Sahib) पंजाब और तेलंगाना सरकार की कामकाज को लेकर तारीफ की ,वहीं, केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा.
पंजाब और तेलंगाना की तारीफ,राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब में तनाव का माहौल विपक्ष में बैठी पार्टियों का है.पंजाब में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. वहां की राज्य सरकार को सचेत रहने की आवश्यकता होगी. केंद्र सरकार वहां की सरकार के साथ नहीं है. केंद्र सरकार वहां अपराध बढ़ाने का काम करेगी. केंद्र सरकार हमेश दो फाड़ करने की कोशिश करती है. किसान मोर्चा हमेश एकता की बात करता है. वहीं, राकेश टिकैत ने तेलंगाना सरकार की पॉलिसी की भी तारीफ की.
यूपी सरकार पर निशाना:राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश कि सरकार कौन सा कानून लाई ,जिसमें लोगों को सजा के बदले उनका घर तोड़ दिया जाता है. कार्रवाई सब पर समान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कानून तोड़ता है उस पर कार्रवाई होना चाहिए,लेकिन वह सब पर एक जैसी होनी चाहिए. घरवालों का क्या कसूर जिनका घर तोड़ा जा रहा है.