पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राजपूत सभा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें राजपूत सभा के अध्यक्ष मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के दौरान राजपूत सभा के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि पिछले लंबे समय से मधाना से कोलर सड़क को बनाने की लड़ाई लड़ रहे थे और अब जाकर सड़क निर्माण को मंजूरी मिल गई है.
राजपूत सभा के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि सड़क के बनने से दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों से आ रहे लोगों के लिए रेणुका का सफर 45 किलोमीटर कम हो जाएगा. वहीं, पांवटा से रेणुका आवाजाही में 7 किलोमीटर का फासला कम होगा. मधाना से कोलर के बीच पक्की सड़क निर्माण को वन विभाग की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.
नरेश चौधरी ने बताया कि घाटी धार क्षेत्र के लोग पिछले 35 वर्षों से यह लड़ाई लड़ रहे हैं. अब कार्य पूरा होने की वजह से रेणुका की लगभग 30 पंचायतें को फायदा मिलेगा तो बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक और श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि फॉरेस्टक्लीयरेंस मिल चुकी है.