हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजीव बिंदल ने कहाः CM जयराम जल्द करेंगे सैन्य अधिकारियों से बैठक, मसले का करेंगे हल - sirmour latest news

जिला मुख्यालय नाहन में सेना और स्थानीय लोगों के बीच चल रहे भूमि संबंधी विवाद को लेकर नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल का जवाब आया है. विधायक बिंदल ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बिंदल ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों से 15 दिन के भीतर सरकार को अवगत करवाया जाए.

Rajiv Bindal said that CM Jayaram will soon meet military officers nahan
फोटो

By

Published : Feb 13, 2021, 4:40 PM IST

नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में सेना और स्थानीय लोगों के बीच चल रहे भूमि संबंधी विवाद को लेकर नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल का जवाब आया है. बता दें कि शुक्रवार को इस मामले में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल जहां डीसी सिरमौर से मिला था, वहीं, आज सर्किट हाउस में विधायक बिंदल से भी लोगों ने मुलाकात की.

विधायक बिंदल ने कहा कि सरकार सेना के साथ चल रही भूमि संबंधी समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है और जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इस मसले का कोई हल निकालेगे. इस बाबत डीसी सिरमौर को भी 15 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है.

वीडियो

दशकों से चली आ रही भूमि संबंधी समस्या

मीडिया से बात करते स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन आर्मी क्षेत्र में सेना और सिविलियन के साथ दशकों से चली आ रही भूमि संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए जिला, प्रदेश और केंद्र स्तर तक हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक में यह मामला उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष एक बार पुनः पुरजोर ढंग से उठाया और क्षेत्र के करीब 5000 प्रभावित लोगों को आ रही समस्या से पुनः अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि सेना अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी.

बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस क्षेत्र को सड़क सुविधा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, मगर सेना की जमीन के चलते सड़क निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है. उन्होंने माना कि अपनी ही जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण करवाने के लिए व वहां पहुंचने के लिए लोगों को समस्या उठानी पड़ रही है.

डा. बिंदल ने कहा कि डीसी सिरमौर से भी आग्रह किया कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन और सेना अधिकारियों और प्रभावितों की संयुक्त बैठक तुरंत बुलाई जाए और बैठक में लिए गए निर्णयों से 15 दिन के भीतर सरकार को अवगत करवाया जाए.

बता दें कि नाहन में आर्मी क्षेत्र में सेना और सिविलियन के बीच भूमि संबंधी विवाद दशकों से चला आ रहा है. हर सरकार में यहां के लोग अपनी इस समस्या को उठाते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं बना. अब देखना यह होगा कि वर्तमान जयराम सरकार इस दिशा में लोगों की समस्या का कब तक हल निकाल पाती है.

ये भी पढ़ेंः-कसौली में कूड़े में फैंके मिले स्टैंप लगे बैलेट पेपर, सील कर कार्रवाई में जुटा प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details