नाहन: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिल रहे प्रचंड बहुमत के बाद हिमाचल प्रदेश में भी जश्न का माहौल है. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर चारों सीटों पर कमल खिलने से बीजेपी के नेता फूले नहीं समा रहे हैं. जिला मुख्यालय नाहन में विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी समर्थकों के साथ ढोल की थाप पर झूमते हुए नजर आए.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में यह जीत देश ही नहीं दुनिया में सबसे बड़ी जीत है. पूरे देश में उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने, राष्ट्रवाद के मुद्दे और चुनाव में राष्ट्र विरोधी, भ्रष्टाचारी ताकतों के खिलाफ वोट दिया है.