हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के समापन समारोह में सजा कीर्तन दरबार, विस अध्यक्ष बिंदल ने की शिरकत

नाहन में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रमों का गुरुवार को समापन हो गया. इस मौके पर ऐतिहासिक चौगान मैदान में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया.

550th Prakashotsav in Nahan

By

Published : Nov 14, 2019, 8:35 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के नाहन में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गए. समापन समारोह के मौके पर ऐतिहासिक चौगान मैदान में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. समारोह में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस दौरान जहां रागी जत्थों ने गुरबाणी से संगत को निहाल किया. वहीं, इस दौरान लंगर का आयोजन भी किया गया. विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोगों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सम्मानित भी किया गया.

वीडियो.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सारी दुनिया में समाजिक एकता और बंधुता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण की बातों को लेकर गुरु नानक देव जी ने सारी दुनिया का भ्रमण किया था.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने जात-पात से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को धर्म और जीवन का सच्चा ज्ञान दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु नानक देव जी के मार्ग पर चलने का लोगों से आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- मंडी में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, DC ने नागरिकों से की घरों में रहने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details