हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विस अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'मैं भी चौकीदार' अभियान से कांग्रेसियों को हो रही तकलीफ - विक्रमबाग देवनी सड़क

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों और सड़क निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की गई है. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्होंने सड़कों, पुलों और पेयजल के लिए कड़ा संघर्ष किया, पैदल मार्च किए और अनशन किए जिसमें ग्रामीण जनता ने उनका भरपूर सहयोग दिया.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल

By

Published : Apr 1, 2019, 5:43 PM IST

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों ने नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प धारण किया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध 'मैं भी चौकीदार हूं' अभियान का शानदार ढंग से आगाज किया है, जिससे कांग्रेसजनों को तकलीफ हो रही है.
राजीव बिंदल ने कहा कि आज देश के हर कोने से नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की आवाज बुलंद हो रही है. आज गांव-गांव, शहर-शहर और देश का हर व्यक्ति नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहता है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोमवार को बिक्रम बाग और देवनी पंचायत में एक दिवसीय जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों और सड़क निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की गई है. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्होंने सड़कों, पुलों और पेयजल के लिए कड़ा संघर्ष किया, पैदल मार्च किए और अनशन किए जिसमें ग्रामीण जनता ने उनका भरपूर सहयोग दिया.
बिंदल ने कहा कि विक्रमबाग देवनी सड़क पर क्षेत्र के सबसे बड़े मारकंडा नदी पर पुल का निर्माण 9.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जिसका कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. खजूरना-बिक्रमबाग पर पथराला का खाला पुल की दो करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर धन की उपलब्धता के लिए भेजी गई है. उन्होंने कहा कि विक्रमबाग के मंडेरवा गांव के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से पैदल पुल का निर्माण किया जा रहा जिसका शिलान्यास किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details