हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजबन पुलिस की बड़ी कार्रवाई 8 बाइक बॉन्ड, काटे गए 32 चालान - पांवटा साहिब पुलिस

राजबन थाना इंचार्ज ने बताया कि सभी बाइकों को ट्रैक्टर के माध्यम से राजबन चौकी पहुंचाया जा रहा हैं. सभी के साइलेंसर निकाल कर बाइक वापस दी जाएगी.

Rajban police seized 8 bikes in Paonta Sahib
राजबन पुलिस की बड़ी कार्रवाई 8 बाइक बॉन्ड

By

Published : Jul 26, 2020, 11:05 PM IST

पांवटा साहिबःउपमंडल में राजबन पुलिस टीम ने रविवार को सतोन के नजदीक कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे. इसके बाद कांटी मशवा सड़क पर एक नाले के किनारे 8 बाइक मौके पर बॉन्ड की गई. साथ ही 32 दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए.

वहीं, राजबन थाना इंचार्ज ने बताया कि सभी बाइकों को ट्रैक्टर के माध्यम से राजबन चौकी पहुंचाया जा रहा है. सभी के साइलेंसर निकाल कर बाइक वापस दी जाएगी. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि सतोन, कफोटा, राजबन, पोका, कांटी, मशवा, आदि गांव की सड़कों पर दोपहिया वाहन कानून के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यहीं, नहीं सोशल मीडिया पर हुड़दंग की सूचनाएं भी प्रकाशित हो रही थी. कुछ शरारती तत्वों के बाइकों पर साइलेंसर की आवाज से आम जनता को परेशानी हो रही थी, जिसको देखते हुए ये कार्रवाई की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि रविवार को उपायुक्त ने बाजार बंद करने के आदेश पारित किए थे. इस दौरान लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई थी, लेकिन कुछ युवाओं की वजह से माहौल खराब किया जा रहा है. इसके चलते पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालान काटना शुरू कर दिया.

वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि हुड़दंग मचाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश पारित किए हैं साथ ही कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों के पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःमंडी प्रशासन कोरोना संकट से निपटने के लिए तैयार, डीसी मंडी ने लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details