पांवटा साहिबःउपमंडल में राजबन पुलिस टीम ने रविवार को सतोन के नजदीक कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे. इसके बाद कांटी मशवा सड़क पर एक नाले के किनारे 8 बाइक मौके पर बॉन्ड की गई. साथ ही 32 दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए.
वहीं, राजबन थाना इंचार्ज ने बताया कि सभी बाइकों को ट्रैक्टर के माध्यम से राजबन चौकी पहुंचाया जा रहा है. सभी के साइलेंसर निकाल कर बाइक वापस दी जाएगी. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि सतोन, कफोटा, राजबन, पोका, कांटी, मशवा, आदि गांव की सड़कों पर दोपहिया वाहन कानून के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यहीं, नहीं सोशल मीडिया पर हुड़दंग की सूचनाएं भी प्रकाशित हो रही थी. कुछ शरारती तत्वों के बाइकों पर साइलेंसर की आवाज से आम जनता को परेशानी हो रही थी, जिसको देखते हुए ये कार्रवाई की गई है.