हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SIRMAUR में सड़कों पर आवारा पशु छोड़े या पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाया, तो अब होगी सख्त कार्रवाई

मंगलवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु के प्रति क्रूरता निवारण व माता बालासुंदरी गौसदन की त्रैमासिक बैठक डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में डीसी सिरमौर ने आदेश दिए कि सिरमौर जिले में सड़कों पर आवारा पशु छोड़ने व पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वाले लोगों से अब जिला प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिर कुत्तों को शौच करवाने के लिए कहां और कैसे लेकर जाएं पढ़ें पूरी खबर...

Animal Husbandry Department meeting in Nahan
पशुपालन विभाग और माता बालासुंदरी गौसदन की त्रैमासिक बैठक

By

Published : May 24, 2022, 6:19 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में सड़कों पर आवारा पशु छोड़ने व पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वाले लोगों से अब जिला प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस संबंध में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने संबंधित विभागों को सख्त आदेश जारी किए हैं. दरअसल मंगलवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु के प्रति क्रूरता निवारण व माता बालासुंदरी गौसदन की त्रैमासिक बैठक डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

डीसी ने कहा कि सिरमौर में पशुओं (DC Sirmaur meeting in Nahan) को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कोई पालतू पशु सड़क पर पकड़ा गया, तो पशु पालकों को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा. इस बैठक में जिला सिरमौर में आवारा कुत्तों व पशुओं की बढ़ती संख्या को कम करने व गौसदनों में पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा पशुपालकों से बार-बार अपील करने पर भी सड़कों पर मवेशियों की कमी नहीं आ रही है, जिससे नाहन, पांवटा साहिब व कालाअंब आदि क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है और इससे सड़कों पर दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है. डीसी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर पशुओं के पाए जाने पर उनके मालिकों के विरुद्ध व जो मीट विक्रेता मुर्गे-मुर्गियों को क्रूरता पूर्वक उल्टा लटका कर लाते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि नाहन शहर में पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वाले मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन को शहर में पालतू कुत्तों को घुमाने के लिए एक जगह की पहचान करने और पशुपालन विभाग को दुर्घटना का शिकार हुए जानवरों के इलाज की सुविधा के लिए एक स्थान चयनित कर उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. इसके अलावा बैठक में माता बाला सुंदरी गौशाला की सालाना आय और व्यय पर भी चर्चा की गई.

डीसी ने अधिकारियों को माता बाला सुंदरी गौशाला में वर्मी कंपोस्ट बनाने के निर्देश दिए, ताकि अच्छी आय को अर्जित किया जा सके. इस कार्य के लिए उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन को 50 से अधिक पिट्स माता बाला सुंदरी गौशाला को बनवाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. बैठक में गौशाला में सेवाएं दे रहे गौ सेवकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने पर भी फैसला लिया गया.

वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि आज की बैठक में कुत्तों से खुले में शौच करवाने को लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पालूत कुत्ते के मालिक को यह सुनिश्चित करना होगा कि जब वह घर से कुत्ते को घुमाने निकले, तो पॉलीथीन इत्यादि साथ लेकर आए. यदि कुत्ता खुले में शौच करता है, तो उसे उसके संबंधित मालिक से ही साफ करवाया जाएगा. यदि बार-बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो उस दिशा में चालान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details