हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एनएच 707 को बहाल करने में लोकनिर्माण विभाग की बढ़ी मुश्किलें, एक बार फिर धंसी सड़क - एनएच 707

एनएच 707 को नेशनल विभाग द्वारा बहाल करने का काम किया जा रहा था, लेकिन शनिवार को एक बार फिर सड़क 2 फीट धंस गई है. बता दें कि पिछले 14 दिनों से एनएच 707 पर सिरमौरी ताल के कच्ची ढांग की सड़क धंस गई थी.

एनएच 707

By

Published : Oct 20, 2019, 4:26 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 7:19 AM IST

पांवटा साहिब: एनएच 707 को नेशनल विभाग द्वारा बहाल करने का काम किया जा रहा था, लेकिन शनिवार को एक बार फिर सड़क 2 फीट धंस गई है. जिससे लोकनिर्माण विभाग को मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि पिछले 14 दिनों से एनएच 707 पर सिरमौरी ताल के कच्ची ढांग की सड़क धंस गई थी. जिससे वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से की जा रही थी. ऐसे में नेशनल विभाग सड़क को खोलने का पूरा प्रयास कर रहा था, लेकिन शनिवार सुबह फिर से 2 फीट से अधिक सड़क धंसने लगी थी. जिससे तैयार माइक पर बड़ी-बड़ी दरारें नजर आ रही थी.

वीडियो

लोगों ने बताया कि विभाग लगातार मशीनों से मार्ग खोलने का कार्य कर रहा है, लेकिन जितनी सड़क विभाग ने तैयार की है, वो भी धंसती जा रही है. हालांकि नेशनल विभाग के कर्मचारी पिछले 14 दिनों से मार्ग को बहाल कर रहे हैं.

11 दिनों बाद प्रदेश स्तरीय रेणुका मेला शुरू होने वाला है. ऐसे में यात्रियों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details