हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मानसून से निपटने के लिए PWD तैयार, सिरमौर में भूस्खलन वाले 98 प्वाइंट चिन्हित - roads closed in nahan

जिला में लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली सड़कों के किनारे 98 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पर अक्सर भूस्खलन होता है. ऐसे स्थानों पर विभाग ने विशेष ध्यान दिया है. वहीं, 3 दर्जन से अधिक जेसीबी का भी इंतजाम किया गया है ताकि सड़क के अवरुद्ध होने की स्थिति में मार्ग को तुरंत बहाल किया जा सके.

PWD Nahan
लोक निर्माण विभाग नाहन

By

Published : Jul 11, 2020, 10:01 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला प्रशासन के निर्देशों पर जिला में लोक निर्माण विभाग ने मानसून सीजन से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग ने बार-बार भूस्खलन वाले स्थानों पर जहां विशेष ध्यान दिया है. वहीं, सड़कों को बहाल करने की दिशा में पर्याप्त मात्रा में जेसीबी का भी इंतजाम किया गया है.

दरअसल जिला में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों के किनारे 98 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पर अक्सर भूस्खलन होता है. ऐसे स्थानों पर विभाग ने विशेष ध्यान दिया है. वहीं, 3 दर्जन से अधिक जेसीबी का भी इंतजाम किया गया है ताकि सड़क के अवरुद्ध होने की स्थिति में मार्ग को तुरंत बहाल किया जा सके. लोक निर्माण विभाग के अनुसार मानसून से निपटने के लिए विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग प्रयास करेगा कि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. लोक निर्माण विभाग नाहन के अधीक्षण अभियंता महेश सिंघल ने बताया कि पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी लोक निर्माण विभाग ने जिला में मानसून के मद्देनजर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि मानसून में सड़कों पर होने वाले भूस्खलन को हटाने के लिए 31 जेसीबी निजी तौर पर हायर की गई है, जबकि विभाग के पास अपनी 11 जेसीबी मौजूद है.

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिला में करीब 98 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर भूस्खलन की अधिक संभावना रहती है. उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास रहेगा कि भूस्खलन वाले हर एक स्थान पर कोई न कोई जेसीबी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास रहेगा कि मानसून के दौरान किसी भी सड़क मार्ग को बंद न होने दिया जाए और यदि बंद भी होता है, तो उसे जल्द से जल्द खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details