हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: पुरुवाला चौक के पास सड़क खस्ताहाल, लोगों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

उपमंडल पांवटा साहिब में पुरुवाला चौक के पास सड़क की खस्ता हालत से लोग परेशान है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस सड़क को सही करने की मांग उठाई है.

Puruwala road in worse condition
पुरुवाला चौक खस्ताहाल

By

Published : Dec 29, 2020, 10:18 AM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में पुरुवाला चौक के पास सड़क की खस्ता हालत से लोग परेशान है. ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष है. सड़क की खराब हालत के चलते वाहन चालकों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है.

सड़क की खस्ता हालत से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को मेजर डिस्ट्रिक का दर्जा तो मिल गया है लेकिन सुविधा ग्रामीण रोड़ की भी नहीं है. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ अब आंदोलन करने का फैसला कर दिया है. लोगों ने कहा कि पिछले 20 सालों से प्रशासन इस सड़क का निर्माण कार्य करने में असमर्थ है जिसकी खामियाजा यहां के हजारों लोगों को झेलनी पड़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की है लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. लोगों ने एसडीएम, पीडब्ल्यूडी विभाग, ऊर्जा मंत्री को कई बार लिखित रूप और मौखिक रूप से शिकायत दी हैं लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है. लोगों ने प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क को ठीक नहीं किया गया तो वह अन्यथा चक्का जाम करेंगे.

ये कहते हैं अधिशासी अभियंता

दुकानदारों का कहना कि बारिश के दिनों में उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ती है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि इस सड़क का मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. पुरुवाला चौक के समीप का भी टेंडर लग चुका है. उन्होंने कहा कि इस सड़क का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-बर्फबारी के बाद हिमाचल में 3 NH समेत 401 सड़कें बंद, 56 ट्रांसफार्मर जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details