हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज में लगेगा PSA ऑक्सीजन प्लांट, महाराष्ट्र से एक्सपर्ट्स के आने का इंतजार - oxygen plant in nahan medical collage

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन गैस प्लांट महाराष्ट्र से संबंधित कंपनी के एक्सपर्ट्स के आने के बाद ही शुरू हो सकेगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने नाहन मेडिकल कॉलेज को पीएसए ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध करवाया है.

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 25, 2021, 10:21 AM IST

नाहनः डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में प्रस्तावित पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट महाराष्ट्र से संबंधित कंपनी के एक्सपर्ट के आने के बाद ही शुरू हो सकेगा.

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में स्थिति ज्यादा खराब होने की कारण कंपनी के एक्सपर्ट व्यस्त है. जिसकी वजह से ऑक्सीजन प्लांट को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है. एक्सपर्ट के यहां आने के बाद इस प्लांट को शुरू किया जाएगा. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार ने नाहन मेडिकल कॉलेज को भी पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट उपलब्ध करवाया है. जिसकी लागत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

एक्सपर्ट्स के आने के बाद इंस्टॉल होगी मशीनरी

यह प्लांट मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर के साथ स्थापित किया जाना है, जिसके लिए मुख्य सड़क के समीप अलग से भवन का निर्माण भी करवाया जा चुका है. पीएसए प्लांट के लिए मशीनरी पहुंच चुकी है, जिसे इंस्टॉल करना शेष रह गया है. कंपनी के एक्सपर्ट के पहुंचने पर ही इस मशीनरी को इंस्टॉल किया जा सकेगा.

संक्रमित व्यक्तियों को मिलेगा लाभ

बता दें कि पीएसए प्लांट के माध्यम से यहीं पर ऑक्सीजन तैयार हो सकेगी. साथ ही, सिलेंडर्स में ऑक्सीजन भरवाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों को इसी प्लांट में तैयार ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए उपलब्ध करवाई जाएगी.

जल्द ही शुरू होगा प्लांट

नाहन मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि महाराष्ट्र से एक्सपर्ट आने के बाद ही यह पीएसए प्लांट शुरू होगा. फिलहाल कंपनी के एक्सपर्ट महाराष्ट्र की स्थिति को देखते हुए व्यस्त है. उम्मीद है कि जल्द ही यह प्लांट शुरू होगा.

ये भी पढ़ेंःजल्द पूरा होगा परवाणू-सोलन फोरलेन, 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details