नाहन: हिमाचल के माननीयों के बढ़ाए गए यात्रा भत्ते को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है. छात्र संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता सरकार के इस फैसले के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही है. ताजा मामला जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह का है.
बुधवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भीख मांगकर चंदा इकट्टा किया. समाजिक संगठनों का साफ कहना है कि सरकार जब तक इस फैसले को वापस नहीं लेगी, तब तक माननीयों को आर्थिक मदद की जाएगी.
चंदा एकत्र करने में जुटे लोगों ने कहा कि सरकार के इस फैसले का प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस द्वारा भी विरोध न किए जाने से यह साबित हो चुका है कि जनता की गाढ़ी कमाई हमारे कथित जनसेवक दिल खोलकर अपनी भलाई के लिए खर्च करना चाहते हैं.
माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी का विरोध उन्होंने कहा कि 51 हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज में डूबे हिमाचल में एक ओर जहां आऊट सोर्स व एसएमसी जैसी भर्तियों से बेरोजगारों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, वहीं विधायकों व मंत्रियों के भत्ते दोगुना बढ़ाए जाने से जनता के खजाने को सरकार दिल खोलकर लुटा रही है.