हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल को बचाना है: पांवटा साहिब में लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रही पुलिस - उपमंडल पांवटा साहिब में रैली निकाली गई

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस द्वारा रैलियां निकालकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में विकास कार्यालय में मंगलवार को महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएसपी सोमदत्त में ढाई सौ महिलाओं से आग्रह किया कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए उसमें उनको अहम भूमिका निभानी होगी.

program organasied for woman in  paonta sahib
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 3, 2019, 11:09 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस द्वारा रैलियां निकालकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही स्कूल, कॉलेजों में जाकर छात्रों को नशे के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में भी बताया जा रहा है.

उपमंडल पांवटा साहिब के विकास कार्यालय में मंगलवार को महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएसपी सोमदत्त में ढाई सौ महिलाओं से आग्रह किया कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए उसमें उनको अहम भूमिका निभानी होगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र तभी नशा मुक्त बन सकता है, जब एक मां अपने बच्चे को नशे से दूर रख सकती है, क्योंकि कोई भी बच्चा मां से झूठ नहीं बोलता.

वीडियो रिपोर्ट.

डीएसपी सोमदत्त बताया कि उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया है कि उनका अपना बच्चा या कोई और नशे में शामिल पाया जाता है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दे. उन्होंने बताया कि महिला समाज का ऐसा वर्ग है कि कोई भी बेटा अपनी मां से झूठ नहीं बोलता है.

डीएसपी सोमदत्त बताया कि समाज के हर वर्ग की महिलाएं नशे के खिलाफ आगे आए तो युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अगर लोग नशे से लड़ने के लिए10 कदम चलेंगे तो पुलिस 90 कदम आगे चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details