पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस द्वारा रैलियां निकालकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही स्कूल, कॉलेजों में जाकर छात्रों को नशे के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में भी बताया जा रहा है.
उपमंडल पांवटा साहिब के विकास कार्यालय में मंगलवार को महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएसपी सोमदत्त में ढाई सौ महिलाओं से आग्रह किया कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए उसमें उनको अहम भूमिका निभानी होगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र तभी नशा मुक्त बन सकता है, जब एक मां अपने बच्चे को नशे से दूर रख सकती है, क्योंकि कोई भी बच्चा मां से झूठ नहीं बोलता.