हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कामगारों को मिलेगा पेंशन का लाभ, जागरूकता शिविर में दी गई जानकारी - nahan

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सम्मान सहित पेंशन लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित कामगार मौजूद रहे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 4, 2019, 8:59 AM IST

नाहन: असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत नाहन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की.

इस मौके पर सैंकड़ों की तादाद में कामगार मौजूद रहे, जिन्हें इस कल्याणकारी योजना को लेकर जागरूक किया गया. दरअसल असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सम्मान सहित पेंशन लाभ देने के लिए यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है.

वीडियो

इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों को वृद्धावस्था में पेंशन जैसे लाभ देना है. साथ ही इसमें यदि कोई और पेंशन का लाभ पात्र ले रहा है तो इस पर उसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.

बता दें कि इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं. कार्यक्रम में लोगों का पंजीकरण भी किया गया. साथ ही योजना के तहत 10 लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किए गए.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों को भी सम्मान सहित पेंशन मिल सके और इसी को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details