हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षिका ने होमवर्क ना करने पर छात्र की कर दी पिटाई, मामला दर्ज - teacher beating student in paonta sahib

पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र की शिक्षिका द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. अभिभावकों ने इसे लेकर पांवटा साहिब थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

teacher beat student in paonta sahib sirmaur
teacher beat student in paonta sahib sirmaur

By

Published : Feb 28, 2020, 5:07 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र की शिक्षिका द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. अभिभावकों ने इसे लेकर पांवटा साहिब थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

जानकारी के अनुसार निजी स्कूल के छात्र की पिटाई करने पर उसके चेहरे पर चोटें आई हैं. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो परिजनों ने पांवटा साहिब थाना में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस से इस मामले कार्रवाई करने की मांग की है.

वीडियो.

डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि एक अभिभावक की ओर से निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र को शिक्षिका द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में निजी स्कूल आरोपी शिक्षिका और प्रबंधक वर्ग से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

वहीं, उपमंडल में इस घटना के बाद चर्चा का माहौल बना रहा. लोगों ने स्कूलों में कारपोरल पनिशमेंट पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए पिटाई करने के बजाय रच्नात्मक तरीकों से शिक्षित करने पर जोर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बजट सत्र: चंबा के 2 स्कूलों में नहीं एक भी अध्यापक, 142 स्कूल एक अध्यापक के सहारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details