पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र की शिक्षिका द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. अभिभावकों ने इसे लेकर पांवटा साहिब थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार निजी स्कूल के छात्र की पिटाई करने पर उसके चेहरे पर चोटें आई हैं. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो परिजनों ने पांवटा साहिब थाना में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस से इस मामले कार्रवाई करने की मांग की है.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि एक अभिभावक की ओर से निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र को शिक्षिका द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में निजी स्कूल आरोपी शिक्षिका और प्रबंधक वर्ग से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.
वहीं, उपमंडल में इस घटना के बाद चर्चा का माहौल बना रहा. लोगों ने स्कूलों में कारपोरल पनिशमेंट पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए पिटाई करने के बजाय रच्नात्मक तरीकों से शिक्षित करने पर जोर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-बजट सत्र: चंबा के 2 स्कूलों में नहीं एक भी अध्यापक, 142 स्कूल एक अध्यापक के सहारे