हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्राइमरी शिक्षकों ने डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, 23 सितंबर को धरने की चेतावनी - प्राइमरी शिक्षकों ने डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष नरेश ठाकुर के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला की एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न मांगों का जिक्र करते हुए डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक व संबंधित कार्यालय की लचर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 23 सितंबर को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा
डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

By

Published : Sep 16, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 3:15 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के प्राथमिक शिक्षकों ने उपनिदेशक प्रारंभिक सहित संबंधित कार्यालय स्टाफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के बैनर तले प्राथमिक शिक्षकों ने न केवल डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक पर मांगों की अनदेखी करने के आरोप लगाए, बल्कि प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के स्टाफ की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष नरेश ठाकुर के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला की एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न मांगों का जिक्र करते हुए डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक व संबंधित कार्यालय की लचर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 23 सितंबर को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व में भी डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक को शिक्षकों के हितों से संबंधित कार्यों को निपटाने का विनम्रता पूर्वक आग्रह किया जा चुका है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. जिला में लंबे अरसे से प्राथमिक शिक्षकों की न तो पदोन्नति हो रही है और न ही उन्हें कोई अन्य वित्तीय लाभ मिल रहे हैं. यहां तक की कार्यालय द्वारा स्थानांतरण आदेश को भी समय पर लागू नहीं किया जा रहा है.

नरेश ठाकुर ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक व संबंधित कार्यालय की लचर व्यवस्था व कार्यप्रणाली के चलते प्राथमिक शिक्षकों में रोष है. लिहाजा जिला सिरमौर में 23 सितंबर को प्राथमिक शिक्षक डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय प्रारंभिक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे. यही नहीं शिक्षक संघ ने डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय के स्टाफ को भी बदलने की मांग की है.

प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह भी ऐलान किया कि यदि इसके बावजूद भी शिक्षकों की मांगों पर गौर नहीं किया जाता तो अध्यापक संघ शिक्षा निदेशक, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री तक यह मामला उठाएगा. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि 23 सितंबर को होने वाला सांकेतिक धरना-प्रदर्शन सभ्य व शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला, राज्यपाल, CM और नेता प्रतिपक्ष ने किया स्वागत

Last Updated : Sep 16, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details