नाहन:जिला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन ईकाई के अध्यक्ष नरेंद्र थापा ने रविवार को नाहन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया गया कि डीएफए सिरमौर, जिला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन के पंजीकरण नंबर पर फंडिंग एकत्रित कर रहा है. राजनीतिक संरक्षण के चलते लगातार नियमों की अवहेलना कर डीएफए सिरमौर घोटालों को अंजाम दे रहा है.
मीडिया से बात करते हुए जिला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र थापा ने कहा कि डीएफए सिरमौर पंजीकृत नहीं है. राजनीतिक संरक्षण के चलते जिला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन के पंजीकरण नंबर पर अवैध तरीके से फंडिंग एकत्रित की जा रही है, जिसके बारे बकायदा जिला प्रशासन को लिखित रूप में शिकायत भी सौंपी गई. उन्होंने बताया कि डीसी सिरमौर भी राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह डीएफए सिरमौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रहे हैं.