हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA Vinay Kumar on BJP Goverment: नेता प्रतिपक्ष के समर्थन में उतरे विनय कुमार, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने घेरी जयराम सरकार - Leader of Opposition Mukesh Agnihotri

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) के समर्थन में उतरे कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए विनय कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बढ़ती लोकप्रियता से प्रदेश की जयराम सरकार घबरा गई है और भाजपा ने अपने (MLA Vinay Kumar on BJP Goverment) मंत्रियों की ड्यूटी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बयान देने में लगा दी है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार के मंत्री आए दिन नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

Shri Renuka ji MLA Vinay Kumar
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार

By

Published : Jun 28, 2022, 5:12 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार (MLA Vinay Kumar on BJP Goverment) ने मंगलवार को श्री रेणुका में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में उतरे कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए विनय कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बढ़ती लोकप्रियता से प्रदेश की जयराम सरकार घबरा गई है और भाजपा ने अपने मंत्रियों की ड्यूटी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बयान देने में लगा दी है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार के मंत्री आए दिन नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) को लेकर बयान देने वाले प्रदेश सरकार के वन मंत्री राकेश पठानिया पर भी विनय कुमार ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वन मंत्री प्रदेश में लगाातार बढ़ते वन कटान पर ध्यान दें, तो उनके लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री अपने विभागों को संभालने की बजाय राजनीतिक बयान देने में व्यस्त है, क्योंकि अब उन्हें अपनी कुर्सी का डर सता रहा है. विनय कुमार ने कहा कि हिमाचल में भाजपा को अब अपनी सत्ता हाथ से जाती दिखाई दे रही है और एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा मुकेश अग्निहोत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ पूरी तरह से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. पत्रकारवार्ता में विनय कुमार ने यह भी कहा कि अब प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग हो चुका है, क्योंकि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

ये भी पढे़ं-Nahan Municipal Council Meeting: नाहन को तीसरी आंख के पहरे में रखने की योजना, लंबित हाउस टैक्स वालों को भी दी छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details