हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

25 June 1975 Emergency in India की वह काली रात मेरे देश में दोबारा फिर कभी न आए: डॉ. राजीव बिंदल - डॉक्टर राजीव बिंदल की प्रेस वार्ता

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा (25 June 1975 Emergency in India) विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इमरजेंसी की यादों को ताजा करते हुए कहा कि 25 जून 1975 की वह काली (MLA Rajiv Bindal in Nahan) रात मेरे देश में दोबारा फिर कभी न आए, जब एक परिवार ने अपनी तानाशाही को चलाने के लिए पूरे देश को 19 महीने तक जेल में तबदील कर दिया. विधायक बिंदल ने कहा कि इमरजेंसी यानि आपातकाल एक ऐसी घटना थी, जिसने भारत जैसे महान लोकतांत्रिक देश का गला घोंट दिया था.

MLA Rajiv Bindal in Nahan
नाहन में विधायक डॉ. राजीव बिंदल की प्रेस वार्ता

By

Published : Jun 25, 2022, 3:57 PM IST

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान विधायक बिंदल ने इमरजेंसी की यादों को ताजा करते हुए कहा कि 25 जून 1975 की वह काली रात मेरे देश में दोबारा फिर कभी न आए, जब एक परिवार ने अपनी तानाशाही को चलाने के लिए पूरे देश को 19 महीने तक जेल में तबदील कर दिया.

विधायक बिंदल ने कहा कि इमरजेंसी यानि (25 June 1975 Emergency in India) आपातकाल एक ऐसी घटना थी, जिसने भारत जैसे महान लोकतांत्रिक देश का गला घोंट दिया था. एक ऐसी काली रात जिसने हजारों, लाखों स्वतंत्रता सैनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों को सत्ता लोलुपता की आग में झोंक दिया. कोई बोल नहीं सकता था, कोई लिख नहीं सकता था. अखबार छप नहीं सकते थे. यदि छपते थे, तो सरकार की मर्जी के छपते थे. विधायक बिंदल ने कहा कि देश की आजादी के बाद इमरजेंसी के दौरान देश की पुनः आजादी के लिए करीब सवा लाख लोगों ने संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे हालात कभी दोबारा पैदा न हो, ऐसी वह उम्मीद करते हैं.

वीडियो.

बता दें कि इमरजेंसी के दौरान विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Rajiv Bindal in Nahan) भी करीब 4 महीने तक करनाल जेल में बंद रहे थे और आज उन्हीं यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी जब वह उन दिनों को याद करते हैं, तो रूह कांप उठती है. पत्रकारवार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं-मनाली कांग्रेस का दावा: चुनाव जीतने के लिए हम एकजुट, अब नहीं होगी गुटबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details