हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस जल्द शुरू करेगी जन चेतना यात्रा: निगम भंडारी - Youth Congress will start Jan Chetna Yatra

भाजपा की गलत नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस जल्द जन चेतना यात्रा की शुरुआत करेगी. यह जानकारी नाहन में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है.

निगम भंडारी
निगम भंडारी

By

Published : Sep 11, 2021, 4:39 PM IST

नाहन:हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पहुंचे. यहां निगम भंडारी ने युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक की और आगामी रणनीति तैयार की.

बैठक के बाद निगम भंडारी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. इन सरकारों के कार्यकाल में महंगाई व बेरोजगारी सातवें आसमान पर है. निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के समय जो वादे जनता से किए थे और जिन वादों का लालच देकर भाजपा सता में आई थी, वह सब जुमले साबित हो रहे है.

भंडारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है. भंडारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस अहम योगदान देने वाली है. भंडारी ने कहा कि चुनाव को लेकर जल्द ही युवा कांग्रेस प्रदेश में जन चेतना यात्रा शुरू करेगी. उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा की गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए घर -घर जाएंगे.

ये भी पढ़ें :सड़क से नीचे लुढ़की गाड़ी, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी सहित 7 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details