हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेले के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी, 25 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा आयोजन - नाहन न्यूज

बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेले को लेकर जिला प्रशासन व त्रिलोकपुर मंदिर न्यास तैयारियां कर रहा है. मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस बल के अतिरिक्त 175 होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे.

Navratri fair in Bala Sundari Temple Trilokpur
चैत्र नवरात्र मेला त्रिलोकपुर

By

Published : Mar 9, 2020, 6:05 PM IST

नाहन:उत्तर भारत की प्रसिद्ध दिव्य शक्ति पीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेला 25 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. मेले को लेकर जिला प्रशासन व त्रिलोकपुर मंदिर न्यास तैयारियां कर रहा है. पारंपरिक तरीके से मनाए जाने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित इंतजाम किए जा रहे हैं.

दरअसल इस बार श्रद्धालुओं के लिए त्रिलोकपुर में निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था होगी. वहीं, मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए मेला परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से चार सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा. प्रत्येक सैक्टर में एक मजिस्ट्रेट व एक पुलिस अधिकारी की तैनाती होगी.

मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस बल के अतिरिक्त 175 होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में लगभग 100 सीसीटीवी इंटरनेट सुविधा के साथ स्थापित किए जाएंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एचआरटीसी की अतिरिक्त बसों का भी उचित प्रबंध रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त सिरमौर एवं मंदिर न्यास के आयुक्त डॉ. आरके परूथी ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान इस बार पार्किंग की सुविधा पूरी तरह से सभी के लिए निशुल्क रहेगी. बुजुर्गों व दिव्यांग लोगों को मंदिर तक लाने व ले जाने के लिए इंतजाम किए जाएंगे. मेले के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के प्रयास रहेंगे. विभिन्न विभागों को मेले के उचित इंतजाम के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:गिरि पेयजल परियोजना की मेन पाइप लाइन टूटी, राजधानी में गहराया पानी का संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details