नाहनःकोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सिरमौर जिला में मेडिकल कॉलेज नाहन और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से वैक्सीन की लॉन्चिंग होगी.
16 जनवरी होगी वैक्सीन की लॉन्चिंग
दरअसल पिछले लंबे अरसे से कोरोना महामारी से सहमे हुए लोगों को अब राहत मिलेगी. 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की लॉन्चिंग के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब का चयन किया है.
जिला में अभी तक 5596 लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन दी जानी है. इनमें से लॉन्चिंग के मौके पर मेडिकल कॉलेज नाहन में 100, जबकि 80 लोगों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में वैक्सीन दी जाएगी. बाकी लोगों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन दी जानी है.
40 पीएससी का चयन
मीडिया से बात करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके पराशर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन देने के लिए जिला के 40 पीएससी का चयन किया गया है, जहां पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे. इन वैक्सीनेशन केंद्र में 3 कमरे होंगे, जिसमें पहले कमरे को वेटिंग रूम बनाया जाएगा. दूसरे कमरे में वैक्सीन दी जाएगी.