पांवटा साहिब: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व उनकी दोनों बेटियों की कोरोना की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है. आईजीएमसी शिमला में लिए गए सैंपल में बुधवार शाम उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है जिसके बाद उनके परिवार और समर्थकों ने राहत की सांस ली है.
सुखराम चौधरी ने अपने फेसबुक पेज से पोस्ट के माध्यम से सभी लोगों को उनकी सलामती के लिए की गई दुआओं के लिए धन्यवाद भी किया.
जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि सुखराम चौधरी व उनकी दोनों बेटिया स्वस्थ हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब सुखराम चौधरी को नियमानुसार होम क्वारंटाइन में रहना होगा.