नाहन: हरिपुरखोल पंचायत के लोहगढ़ में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव जमाती व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री हैरान कर देने वाली है. संबंधित व्यक्ति की लंबी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से जुड़ी है. संबंधित व्यक्ति पहले अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र गया था, जहां से वह दिल्ली आया और इसके बाद हरियाणा रोडवेज व एचआरटीसी की बसों में सफर करते हुए उसकी एंट्री सिरमौर जिला में हुई. यहां भी विभिन्न मस्जिदों में उसने पनाह ली.
ऐसे में पॉजिटिव केस की लंबी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए सिरमौर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह 12 दिसंबर को अपनी पूरी टीम के साथ महाराष्ट्र गया था, जिसके बाद वह 10 मार्च को दिल्ली आया. दिल्ली में रात बिताने के बाद व्यक्ति 11 मार्च को निजामुद्दीन दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस से यमुनानगर पहुंचा था, जहां से वह एचआरटीसी की बस में शाम 5 बजे बाटा चौक पांवटा साहिब पहुंचा.
व्यक्ति स्थानीय गाड़ी पिकअप के माध्यम से मरकज मिश्रा वाला पहुंचा था और 12 मार्च से लेकर 21 मार्च तक वह आसपास की अलग-अलग मस्जिदों में रहा. 12 मार्च से लेकर 14 मार्च तक वह रहमान मस्जिद मिश्रवाला में रुका. फिर 15 से 17 मार्च तक वह उस्मान मस्जिद मिश्रवाला में और 18 व 19 मार्च उमर मस्जिद जगतपुर एवं 20 और 21 मार्च को मस्जिद नेहरवाली मेलियों में रुका था. इसके बाद 21 मार्च दोपहर 3 बजे स्थानीय गांव की एक पिकअप गाड़ी में 14 अन्य लोगों के साथ शाम 5 बजे मदीना मस्जिद लोहगढ़ पहुंचा.