हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पॉजिटिव जमाती ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, ट्रैवल हिस्ट्री हैरान करने वाली - डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी

हरिपुरखोल पंचायत के लोहगढ़ में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव जमाती व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री हैरान कर देने वाली है. संबंधित व्यक्ति की लंबी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से जुड़ी है. संबंधित व्यक्ति पहले अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र गया था, जहां से वह दिल्ली आया और इसके बाद हरियाणा रोडवेज व एचआरटीसी की बसों में सफर करते हुए उसकी एंट्री सिरमौर जिला में हुई.

Positive corona case
डॉ. आरके परुथी

By

Published : Apr 10, 2020, 4:15 PM IST

नाहन: हरिपुरखोल पंचायत के लोहगढ़ में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव जमाती व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री हैरान कर देने वाली है. संबंधित व्यक्ति की लंबी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से जुड़ी है. संबंधित व्यक्ति पहले अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र गया था, जहां से वह दिल्ली आया और इसके बाद हरियाणा रोडवेज व एचआरटीसी की बसों में सफर करते हुए उसकी एंट्री सिरमौर जिला में हुई. यहां भी विभिन्न मस्जिदों में उसने पनाह ली.

ऐसे में पॉजिटिव केस की लंबी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए सिरमौर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह 12 दिसंबर को अपनी पूरी टीम के साथ महाराष्ट्र गया था, जिसके बाद वह 10 मार्च को दिल्ली आया. दिल्ली में रात बिताने के बाद व्यक्ति 11 मार्च को निजामुद्दीन दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस से यमुनानगर पहुंचा था, जहां से वह एचआरटीसी की बस में शाम 5 बजे बाटा चौक पांवटा साहिब पहुंचा.

व्यक्ति स्थानीय गाड़ी पिकअप के माध्यम से मरकज मिश्रा वाला पहुंचा था और 12 मार्च से लेकर 21 मार्च तक वह आसपास की अलग-अलग मस्जिदों में रहा. 12 मार्च से लेकर 14 मार्च तक वह रहमान मस्जिद मिश्रवाला में रुका. फिर 15 से 17 मार्च तक वह उस्मान मस्जिद मिश्रवाला में और 18 व 19 मार्च उमर मस्जिद जगतपुर एवं 20 और 21 मार्च को मस्जिद नेहरवाली मेलियों में रुका था. इसके बाद 21 मार्च दोपहर 3 बजे स्थानीय गांव की एक पिकअप गाड़ी में 14 अन्य लोगों के साथ शाम 5 बजे मदीना मस्जिद लोहगढ़ पहुंचा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद 3 अप्रैल को वह डॉक्टर और पुलिस की निगरानी में तारूवाला पांवटा साहिब के क्वारंटाइन में रखा गया था, जिसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना संक्रमित शख्स जिला सिरमौर में जिन-जिन स्थानों पर गया एवं जिन लोगों से मिला, उनकी पहचान कर ली गई है.

उपायुक्त सिरमौर ने मिश्रवाला, माजरा, पुरुवाला, भगवानपुरा, पल्होड़ी, हरिपुरखोल और लोहगढ़ के आसपास के लोगों से अपील की है कि अगर वह लोहगढ़ जमात के लोगों से मिले हैं या उनके संपर्क में आए हैं या उनमें कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं, तो वह अपने आप को अपने घरों में आइसोलेट कर लें और अपनी जानकारी टोल फ्री नंबर 104 या मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 7876556089 पर दें.

इसके अलावा उपायुक्त ने उन सभी यात्रियों से भी अपील की है कि जो 11 मार्च 2020 को एचआरटीसी की संबंधित बस में यमुनानगर से बाटा चौक पांवटा साहिब तक सफर करके आए थे. वह भी अपनी जानकारी जिला प्रशासन को मुहैया करवाए. साथ ही उन्होंने उन पिकअप चालकों से भी आग्रह किया है, जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को 11 मार्च को बाटा चौक से मरकज मिश्रवाला, 21 मार्च को मिश्रवाला से लोहगढ़ छोड़ा था, वह भी सामने आएं और जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दें.

ये भी पढ़ें:अगर जानवरों में फैलने लगा कोरोना तो बढ़ेंगी और मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details