नाहन:कोरोना संकट के कारण पहले से ही लोगों की आर्थिकी पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. ग्राम पंचायत सतीवाला के रूखड़ी गांव में बारिश के कारण कच्चा घर गिर गया. इस कच्चे मकान के गिरने से बुजुर्ग दंपती को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमचंद का नाम लंबे समय से बीपीएल सूची में डाला गया है, लेकिन सरकार की तरफ से आज तक उसे पक्का मकान नहीं मिला. प्रेमचंद के पास महज एक बिस्वा भूमि है, जिस पर कच्चा घर बना था. इसके अलावा प्रेमचंद के नाम न तो कोई जमीन है और ना ही अन्य मकान.
बुजुर्ग दंपति की इसी घर में जिंदगी कट रहे थे, लेकिन बारिश ने इस आशियाने को गिरा दिया. हल्का पटवारी और पंचायत के प्रतिनिधि मौके पर नुकसान का जायजा ले रहे हैं. फिलहाल टूटे घर को तिरपाल से ढंका गया है. उधर पूछे जाने पर पंचायत प्रधान कमल शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग दंपति बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं.
पंचायत की ओर से प्रेमचंद का नाम पक्के मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में डाला गया था, लेकिन उनके पास एक बिस्वा जमीन होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दपंति के आशियाने को लेकर पंचायत के प्रयास जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:देवभूमि हिमाचल है भगवान श्रीकृष्ण का एक ऐसा मंदिर, जहां उल्टी दिशा में बांसुरी बजाते हैं कान्हा