पांवटा साहिबः प्रदेश में सीमाएं खुलने के बाद नशा माफियाओं ने भी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वहीं, पुलिस भी नशा तस्करों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से अवैध शराब की 9 पेटियां भी बरामद की हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शावडी गांव के अत्तर सिंह की गोशाला से तलाशी के दौरान 9 पेटियों में रखी गई 108 अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं. आरोपी पुलिस के सामने शराब का लिए कोई परमिट पेश नहीं कर पाया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने 9 पेटियों में रखी शराब की 108 बोतलें बरामद की हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश पारित किए गए हैं. पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है.