नाहन: जिला सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया (Police recruitment started in Sirmaur) आज रविवार से नाहन के चंबावाला मैदान में शुरू हो गई. खाकी का सपना आंखों में लिए भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन सैकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. ग्राउंड टेस्ट में महिला अभ्यर्थियों ने भाग लेते हुए अपना दमखम दिखाया. दरअसल आज 19 दिसंबर से शुरू हुई पुलिस विभाग की यह भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
पुलिस विभाग द्वारा भर्ती (Himachal Police Bharti) को लेकर जारी शेड्यूल के तहत (Police Recruitment Schedule in Himachal) रविवार से 19 दिसंबर को 1000 महिला अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था. इसी तरह 20 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यर्थी, 21 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 22 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 23 को 404 महिला अभ्यर्थी व 826 पुरुष अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है.
ऐसे ही 24 दिसंबर को 1280 पुरुष अभ्यर्थी, 25 को 1325 पुरुष अभ्यर्थी, 26 को 1325 पुरुष अभ्यर्थी, 27 को 1210 पुरुष अभ्यर्थी, 28 को 1335 पुरुष अभ्यर्थी, 29 को 1335 पुरुष अभ्यर्थी व अंतिम दिन 30 दिसंबर को 1061 पुरुष अभ्यर्थी भर्ती प्रकिया में हिस्सा लेंगे. वहीं, भर्ती प्रक्रिया के दौरान केवल अभ्यर्थियों को ही भर्ती स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी गई है. नियमों के मुताबिक अभ्यर्थी को होल्डिंग एरिया में ही रिसीव किया जा रहा है, जहां उन्हें टोकन के साथ जलपान किट जिसमें मास्क, सेनिटाइजर, पानी, जूस और खाने-पीने की सामग्री है, वो दी जा रही है. इसके साथ-साथ भर्ती प्रक्रिया के लिए कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.
एसपी सिरमौर ओमपति जम्वाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर पुलिस मुख्यालय स्व जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भर्ती के तहत हाईट, चेस्ट, लांग जंप, हाई जंप व अंत में रेस आयोजित की जा रही है. एसपी ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी मामले में निर्णय से असंतुष्ट हो और अपील करना चाहे, तो वह भर्ती समिति के अध्यक्ष को लिखित रूप में आवेदन कर सकता है. एसपी ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की अनुमति के बिना यहां-वहां जाने की अनुमति नहीं है. एक जगह से दूसरी जगह पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के साथ ही जा सकता है.
ये भी पढ़ें-देवभूमि में फिर शर्मसार हुई ममता! चंबा में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा