पांवटा साहिब: सरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में सभी पुलिसकर्मी सिरमौर की मुहिम को साकार करने के लिए लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं. पुरुवाला थाना के तहत सिंगपुरा व राजबन चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में राहगीरों को यातायात के लिए जागरूक करने के साथ-साथ नेशनल हाईवे-707 पर बिना मास्क, बिना सीट बेल्ट पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुरुवाला थाना के तहत एक ट्रक से 4 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. एमबी 43 में चालान काटकर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है, जबकि बीड़ी-सिगरेट पीने वालों से 100 का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश पारित किए गए हैं कि यातायात नियमों का लोगों को पाठ पढ़ाएं और शहर व कस्बों में यातायात को सुचारू ढंग से चलाया जाए, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.