पांवटा साहिब: प्रदेश में बढ़ रहे काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार की देर रात पांवटा साहिब में पुलिस टीम बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाके के दौरान एक ट्रक से 844 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है. जिसकी कीमत तकरीबन 37 लाख 98 हजार रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार माजरा थाना प्रभारी को इलाके में हरियाणा से नशे की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने बहराल पुल के पास नाका लगाकर यहां से गुरजने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की चेकिंग करना शुरू किया. इसी दौरान हरियाणा की ओर से एक ट्रक आता हुआ नजर आया. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो इसमें 844 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई.
हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी