हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में ट्रक से 844 किलो चूरा पोस्त बरामद, हरियाणा से लाई जा रही थी नशे की खेप

शनिवार की देर रात पांवटा साहिब में पुलिस टीम बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बहराल पुल के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 844 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है. माजरा थाना प्रभारी को इलाके में नशे की बड़ी आने की सूचना मिली थी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 11, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 2:30 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश में बढ़ रहे काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार की देर रात पांवटा साहिब में पुलिस टीम बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाके के दौरान एक ट्रक से 844 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है. जिसकी कीमत तकरीबन 37 लाख 98 हजार रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार माजरा थाना प्रभारी को इलाके में हरियाणा से नशे की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने बहराल पुल के पास नाका लगाकर यहां से गुरजने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की चेकिंग करना शुरू किया. इसी दौरान हरियाणा की ओर से एक ट्रक आता हुआ नजर आया. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो इसमें 844 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई.

वीडियो रिपोर्ट.

हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी

ट्रक से नशे की इतनी बड़ी खेप बरामद होने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए हरियाणा के यमुनानगर निवासी ट्रक चालक रविंदर कुमार और ट्रक में सवार एक अन्य शख्स रवि कुमार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. ट्रक से 844 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई. जिसकी कीमत तकरीबन 37 लाख 98 हजार बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात

Last Updated : Apr 11, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details