हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बच्चा गुम होने के बाद रो-रोकर मां हो गई थी बेसुध, 'फरिश्ता' बनकर पुलिस ने घर पहुंचाया बेटा - सिरमौर पांवटा साहिब 5 साल का बच्चा गुम

पांवटा साहिब के भूगानी में रविवार को एक महिला का 5 साल का बच्चा अचानक खेलते खेलते कहीं गायब हो गया था, जिसे पुलिस ने सोमवार को ढूंढ कर घर पहुंचा दिया.

Police reach mother  missing child in Paonta
पांवटा साहिब पुलिस ने घर पहुंचाया बेटा

By

Published : Dec 10, 2019, 12:18 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल के भूगानी में रविवार को अचानक मां का 5 साल का बेटा खेलते-खेलते कहीं चला गया. जब रात भर घर नहीं पंहुचा और ना ही कहीं नजर आया तो ढूंढने की कोशिश की गई पर कोई सुराग नहीं मिला.

बता दें कि गोपाल मुखिया असनही जिला सहरसा बिहार निवासी लंबे समय से पांवटा साहिब के भूगानी में रह रहा है. जिसका 5 साल का बेटा अचानक कहीं खेलते हुए चला गया था. जानकारी के अनुसार लड़का पांवटा पहुंच चुका था. वहां, एडिशन पांवटा एसएचओ रामलाल की नजर बच्चे पर पड़ी जो कि एक जगह रो रहा था.

वीडियो रिपोर्ट

उसे रोता देखकर रामलाल ने उसे अपने पास बुलाया और उससे पूछा बच्चा बहुत छोटा था, उसे अपने घर का पता और मां बाप का पता नहीं था. एसएचओ रामलाल उसे रात को अपने घर लेकर गये और सुबह पीसीआर से बच्चे के घर का पता ढूंढने लगे. सोमवार शाम मुश्किल से बच्चे के घर का पता मिला और उसे मां बाप को सौंप दिया.

ट्रैफिक इंचार्ज योगराज ने बताया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ेः वर्दी पर उठाए जा रहे सवाल निराधार, गुणवत्ता को लेकर आई मात्र एक शिकायत- शिक्षा मंत्री

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details