हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, पुष्प वर्षा कर बढ़ाया मनोबल - पांवटा लॉकडाउन

पांवटा साहिब में व्यापार मंडल कफोटा ने इन पुलिस कर्मियों या यू कहें कि इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए फूल बरसाए. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को फूल मालाएं भी पहनाई गई. लोगों ने पुलिस कर्मियों की तालियां बजाकर उनका आभार व्यक्त किया.

Police officials honoured
पुलिस कर्मी सम्मानित

By

Published : May 8, 2020, 12:59 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए जहां लोग कर्फ्यू का पालन करते हुए घरों में रह रहे हैं. वहीं, पुलिस जवान इस गंभीर परिस्थिति में भी पूरी निष्ठा के साथ अपनी डयूटी निभा रहे हैं.

इसी को लेकर पांवटा साहिब में व्यापार मंडल कफोटा ने इन पुलिस कर्मियों या यू कहें कि इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए फूल बरसाए. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को फूल मालाएं भी पहनाई गई. लोगों ने पुलिस कर्मियों की तालियां बजाकर उनका आभार व्यक्त किया.

वीडियो रिपोर्ट

यह पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों की माने तो प्रशासन में सबसे ज्यादा कार्य इन दिनों पुलिसकर्मी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इनके कार्यों से खुश होकर फूलों की ऐसी वर्षा की जो कि पूरे सिरमौर में मिसाल बनकर रहेगी.

लोगों ने कहा कि कफोटा की 19 पंचायतों के लोग पुलिस कर्मियों के अच्छे कार्य के कारण ही सुरक्षित हैं. वहीं, व्यापार मंडल प्रधान वीर विक्रम ने कहा कि कफोटा बाजार में पुलिस 24 घंटे अपनी डयूटी कर रही है. उनके इस कार्य की वजह से व्यापार मंडल ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम महापौर होम क्वारंटाइन, हाल ही में दिल्ली से लौटी है बहू

ABOUT THE AUTHOR

...view details