हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में अनोखी योजना की शुरुआत, ये काम करेंगे पुलिस मित्र - एएसपी सिरमौर

सिरमौर पुलिस ने पुलिस मित्र योजना का शुभारंभ किया है. योजना के तहत पुलिस मित्र पुलिस की यातायात नियंत्रण व अन्य कार्यों में मदद करेंगे.

Police Mitra Yojna

By

Published : Aug 30, 2019, 2:22 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस ने एक और नई पहल करते हुए पुलिस मित्र योजना शुरू की है. इस योजना की शुरूआत एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है. इस योजना के तहत पुलिस मित्र जिला की पुलिस के साथ मिलकर सड़क पर यातायात नियंत्रण में सहयोग देंगे.

दरअसल पुलिस मित्र योजना में शहर के सक्रिय लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ जोड़ा जा रहा है. बता दें कि योजना की शुरुआत में नाहन के दो लोग चतर सिंह व कीर्ति शर्मा पुलिस मित्र बने हैं. एसपी सिरमौर ने दोनों सदस्यों को पुलिस मित्र के तौर पर तैनात किया है. बता दें कि ये पुलिस मित्र यातायात नियंत्रण करने के साथ ही अन्य प्रकार की ड्यूटी में भी पुलिस का सहयोग करेंगे.

वीडियो

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि जिला में यह योजना शुरू की गई है, जिसके तहत शुरुआत में दो लोगों को पुलिस मित्र बनाया है. इस योजना में पुलिस मित्र यातायात नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करेंगे. दोनों पुलिस मित्रों को एक जैकेट व पुलिस मित्र की टोपी भी दी गई है. एसपी ने पुलिस मित्रों का आभार भी व्यक्त किया. इस मौके पर एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details