नाहन: कालाअंब पुलिस ने लंबे समय से कालाअंब इलाके में घूम रही मानसिक रूप से बीमार महिला को उसके परिवार से मिलवाया है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 2014 से लापता महिला को उसके घर पहुंचाया और महिला को उसके परिजनों के हवाले किया.
दरअसल, एक बुजुर्ग महिला पिछले लंबे समय से कालाअंब क्षेत्र में घूम रही थी जिसकी जानकारी विक्रमबाग पंचायत के प्रधान ने पुलिस को दी थी. हालांकि, महिला को हिंदी भाषा की जानकारी नहीं थी, लेकिन भोजपुरी भाषा में महिला ने अपने ठिकाने का एक हिंट दिया था.