पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में 4 दिनों से आमरण अनशन पर डटे गो सेवक सचिन ओबरॉय की सभी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उन्हें पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जबरन उठाकर नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया था. नाहन मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिलने के बाद बाहर आए सचिन ओबरॉय ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.
बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में पहुंचाने के लिए पिछले लंबे समय से संघर्षरत गौ भक्त सचिन राय 4 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसके विपरीत प्रशासन ने जबरन उन्हें रामलीला मैदान पांवटा साहिब से उठाकर नहान मेडिकल कॉलेज भेज दिया. नाहन में उपचार के दौरान उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं.