हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में 250 पुलिस जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट, वॉरियर्स दिन-रात दे रहे सेवाएं:SP - sirmour corona case

जिला सिरमौर में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. जिला में अभी तक 250 पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट हो चुका है और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिस कर्मचारियों को आउटडोर ड्यूटी से अलग रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.

sirmour police
ड्यूटी दे रहे पुलिस जवान

By

Published : Jul 4, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:11 PM IST

नाहन: वैश्विक कोरोना महामारी जंग में पिछले करीब 3 महीनों से भी अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला सिरमौर में भी फ्रंट लाइन में सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों के निरंतर टेस्ट हो रहे हैं, ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. अभी तक जिला में 250 पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट हो चुका है और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वीडियो

एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर इंटरेस्टेट सीमा, यातायात और बाजारों में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं आया है. वहीं, पुलिस विभाग प्रयास कर रहा है कि विभाग में 50 साल से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों को आउटडोर ड्यूटी से अलग रखा जाए. पुलिस जवानों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग इस बात का ध्यान रख रहा है.

एसपी ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक पुलिस जवान कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिला में 18 इंटर स्टेट नाकांबदी पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही सामाजिक दूरी के पालन को लेकर भी पुलिस जवानों को जगह-जगह ड्यूटी पर लगाया गया है.

बीते करीब 3 महीने से पुलिस जवान कोरोना वॉरियर्स के तौर पर फ्रंट लाइन के तौर पर जिला के 3 राज्यों के साथ सटी सीमाओं पर दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं और साथ हो लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतांग मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की नहीं होगी आवाजाही, परिवहन विभाग काटेगा चालान

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details