नाहन: वैश्विक कोरोना महामारी जंग में पिछले करीब 3 महीनों से भी अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला सिरमौर में भी फ्रंट लाइन में सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों के निरंतर टेस्ट हो रहे हैं, ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. अभी तक जिला में 250 पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट हो चुका है और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर इंटरेस्टेट सीमा, यातायात और बाजारों में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं आया है. वहीं, पुलिस विभाग प्रयास कर रहा है कि विभाग में 50 साल से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों को आउटडोर ड्यूटी से अलग रखा जाए. पुलिस जवानों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग इस बात का ध्यान रख रहा है.