नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब की तस्करी करने के मामले का खुलासा किया है. शहर की कच्चा टैंक पुलिस चौकी की टीम ने एक वाहन से देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की (Police caught illegal liquor in Nahan) है. पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में मुख्य सड़क मार्ग पर अमल में लाई. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है. दरअसल पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर पुलिस ने कार नंबर एचपी 71ए-2251 की डिक्की से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने कार से 15 पेटी हरियाणा मार्का की देसी शराब को अपने कब्जे में लिया है. कार में 13 पेटी डिक्की से, जबकि दो पेटियां अगली सीट से बरामद हुई हैं. जानकारी के अनुसार उक्त कार को शराब सहित मोहल्ला गोविंदगढ़ में पार्क के सामने पार्क किया गया था. पुलिस के मुताबिक कार का मालिक संजय मौके से फरार हो गया है. मामले की पुष्टि करते हुए जिला एसपी बबीता राणा (SP Sirmaur Babita Rana) ने बताया कि कार से 15 पेटी देसी शराब की बरामद की गई है और कार का मालिक अभी फरार है.