हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने परचून की दुकान से पकड़ी अवैध शराब की खेप, 30 बोतलें बरामद - नाहन न्यूज

पांवटा साहिब में सिंगपुरा पुलिस ने किल्लोड़ मुख्य बाजार में एक परचून की दुकान से अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

illegal liquor bottles in Paonta Sahib
अवैध शराब की खेप पांवटा साहिब

By

Published : Feb 9, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:57 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में सिंगपुरा पुलिस ने किल्लोड़ मुख्य बाजार में एक परचून की दुकान से अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने दुकान से अवैध शराब की करीब 30 बोतलें बरामद की है. इससे पहले भी पुलिस ने इस दुकान पर दबिश दी थी, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था.

पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. आरोपी मुख्य बाजार में एक परचून की दुकान चलाता है. जब पुलिस ने दुकान पर दबिश दी तो उन्हें तलाशी के दौरान देसी शराब की एक पेटी अनाज के ड्रम में छुपाई मिली जबकि एक पेटी स्टोर रूम से बरामद की.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस को काफी समय से इस दुकान में शराब के अवैध धंधे को लेकर शिकायतें मिल रही थी. इस बार भी उन्हें ये सूचना मिली थी आरोपी कपिल तोमर ने दुकान में शराब रखी हुई है. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी की दुकान से 30 बोतलें अवैध शराब बरामद की.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि सिंगपुरा पुलिस ने एक दुकान से 30 बोतलें शराब की पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रामपुर में कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को देखने उमड़ी भीड़, टीम को जिताया खिताब

Last Updated : Feb 9, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details