पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में सिंगपुरा पुलिस ने किल्लोड़ मुख्य बाजार में एक परचून की दुकान से अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने दुकान से अवैध शराब की करीब 30 बोतलें बरामद की है. इससे पहले भी पुलिस ने इस दुकान पर दबिश दी थी, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था.
पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. आरोपी मुख्य बाजार में एक परचून की दुकान चलाता है. जब पुलिस ने दुकान पर दबिश दी तो उन्हें तलाशी के दौरान देसी शराब की एक पेटी अनाज के ड्रम में छुपाई मिली जबकि एक पेटी स्टोर रूम से बरामद की.
पुलिस को काफी समय से इस दुकान में शराब के अवैध धंधे को लेकर शिकायतें मिल रही थी. इस बार भी उन्हें ये सूचना मिली थी आरोपी कपिल तोमर ने दुकान में शराब रखी हुई है. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी की दुकान से 30 बोतलें अवैध शराब बरामद की.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि सिंगपुरा पुलिस ने एक दुकान से 30 बोतलें शराब की पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:रामपुर में कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को देखने उमड़ी भीड़, टीम को जिताया खिताब