नाहनःहिमाचाल प्रदेश में लगातार कोराना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संकटे के दौरान भी नशे का काला कारोबार करने वाले पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में पुलिस नशा और महामारी दोनों की रोकथाम के लिए जुटी हुई है. इस तरह पुलिस को दोहरी जिम्मेदारियां निभानी पड़ रही हैं.
सोमवार को जिला सिरमौर के कालाअंब के खारी क्षेत्र में पुलिस की एसआईयू टीम ने 2 युवकों को चरस सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चरस लेकर आ रहे हैं. इस पर टीम ने कालाअंब थाना के तहत सुकेती में नाका लगा रखा था. इस दौरान खारी गांव में जब बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे तो पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 206 ग्राम चरस बरामद की.