पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी करके 504 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय प्रमोद कुमार निवासी पांवटा साहिब के रुप में हुई है.
मिली जानकारी अनुसार 37 वर्षीय प्रमोद कुमार पिछले लंबे समय से नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा था, जिससे मानपुर देवड़ा व आसपास के युवा नशे का सेवन कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद सिगपुरा चौकी इंचार्ज बालाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर में छापेमारी करके 504 कैप्सूल बरामद किए.