पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. महामारी के दौर में पुलिस दोहरी भूमिका निभा रही है. पुलिस लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ ही आपराध पर भी काबू पाने में जुटी हुई है. इस क्रम में बुधवार को उपमंडल पांवटा साहिब की माजरा पुलिस टीम ने एक आरोपी को 3.1 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी अनुसार माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक चालक को जांच के लिए रोका तो इस दौरान युवक से तलाशी लेने पर उससे 3.1 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी की पहचान मोहम्मद निवासी सेलवाला गांव के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.